शामली। जनपद में डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड को दिल्ली आयकर विभाग से 52 करोड रुपए के लेन-देन का नोटिस भेजे जाने का मामला सामने आया है। जिसमें घबराए होमगार्ड ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। दिल्ली आयकर विभाग के नोटिस से होमगार्ड एवं उसके परिवार के लोग हैरान व परेशान हैं, वही उक्त मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी होमगार्ड सोमपाल सिंह मलिक वर्तमान में डीएम कार्यालय मैं तैनात है. जहां मंगलवार को होमगार्ड कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसके घर पर दिल्ली आयकर विभाग के द्वारा 9 अप्रैल को 52 करोड रुपए के लेन देन का नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद से ही होमगार्ड काफी परेशान है और उसने उक्त मामले दिल्ली आयकर विभाग के ऑफिस पर पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खाते से 52 करोड रुपए का लेनदेन हुआ है उसमें पीड़ित होमगार्ड का पैन कार्ड उपयोग किया जा रहा है और यह लेन देन वर्ष 2018 से निरंतर चल रहा था। जिसके बाद पीड़ित होमगार्ड ने आयकर विभाग के अधिकारियों को अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामली बैंक के दस्तावेज दिखाएं। जिसमें उसके होमगार्ड की तनखा आती है और अन्य किसी जगह से कोई लेन देन नहीं होता। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा होमगार्ड को मामले की जांच की बात कह कर वापस भेज दिया गया।
जिसके बाद अब पीड़ित होमगार्ड ने डीएम ऑफिस का दरवाजा खटखटाते हुए उक्त मामले का निस्तारण कराए जाने की मांग, जिलाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद एसपी के आदेशानुसार पीड़ित होमगार्ड ने साइबर सेल पहुंचकर शिकायत की है। जहां पीड़ित होमगार्ड जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। वही दिल्ली आयकर विभाग करोड़ों से लेनदेन के संबंधित नोटिस के बाद से ही पीड़ित होमगार्ड व उसके परिजन बेहद परेशान हैं। वहीं उक्त मामला चर्चाओं का विषय बना है।