Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में महिलाओं के साथ जादू-टोना, धोखाधडी कर नगदी व गहने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मंसूरपुर-थाना पुलिस ने महिलाओं के साथ जादू-टोना, धोखाधडी कर नगदी व गहने आदि सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तगण को कुछ दिन पहले चोरी किये गये सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनके कब्जे से चोरी किये गए सोने के गहने व घटना में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 28 जून को अंजू पत्नी वेदपाल निवासी ग्राम अजमतगढ थाना मंसूरपुर द्वारा थाने में तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि मेडिकल कालेज बैगराजपुर के पास बस स्टैण्ड पर उसके साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा जादू-टोना व धोखाधडी करके उसका बैग, जिसमें मोबाइल फोन, मेडिकल आईडी कार्ड, बैंक की पासबुक तथा पीली धातु के कुंडल रखे थे, चुरा लिया गया है।

तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन भी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा गहनता से जानकारी करते हुए आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने नावला मोड़ से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिव सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम भदेक थाना कुठौन जिला जालौन हाल निवासी कांशीराम कालौनी विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, शहजाद पुत्र याकूब निवासी कलंदर कालौनी दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली तथा मोईन खान पुत्र फिरोज अली निवासी झुग्गी नम्बर 42 कलंदर कालौनी दुर्गा चौक थाना गुज्जर चौक भलसवा दिल्ली बताया।

आरोपियों ने बताया कि वह बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर मासूम औरतों को अपनी बातों में लगाकर जादू-टोना के नाम पर केमिकल का प्रयोग करके उनसे नगदी व गहने आदि सामान की चोरी कर लेते थे तथा चोरी किए गए सामान को राह चलते व्यक्तियों को सस्ते दामों में बेच कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाते थे।  पुलिस ने इनके कब्जे से एक जोड़ी कानों के कुण्डल पीली धातु, एक डिब्बी फास्फोरस केमिकल तथा घटना में प्रयोग की गई मारुति जैन कार बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय