मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पर एक प्रेमी युगल ने पहुंचा जहां युवती सपना ने अपने पति व ससुराल पक्ष को खुद के परिजनों व रिश्तेदारों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
दरअसल बीती 4 जुलाई 2023 को सपना व शरद ने सपना के परिजनों की बिना मर्जी के मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। अब सपना अपने पति शरद व उसके परिजनों के साथ खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम लाडपुर में खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रही है लेकिन इस शादी से नाखुश सपना के परिजन व उसके रिश्तेदार लगातार सपना के पति शरद उसके परिजन एवं उनके रिश्तेदारों को जानलेवा धमकी दे रहे हैं जिसके चलते आज पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचे एवं प्रार्थना पत्र सौपते हुए सुरक्षा के गुहार लगाई।
पीड़ित युवती सपना ने बताया कि मेरे मम्मी पापा मेरे पति के रिश्तेदारों को परेशान कर रहे है, मैं ग्राम जट नगला की रहने वाली हूं व हमने 4 जुलाई 2023 को शादी की थी।