मुजफ्फरनगर -जिले के शाहपुर ब्लॉक के गांव सावटु में खेल का स्टेडियम बनाया जाएगा जिसके लिए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने 87 लाख रुपये की किस्त जारी कर दी है।
मुजफ्फरनगर के शाहपुर विकासखंड के ग्राम सावटु में जूनियर हाई स्कूल की भूमि पर खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंजूर कर दिया था।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ग्राम सावटु में बनने जा रहे इस स्टेडियम के लिए 87 लाख 35 हज़ार की धनराशि अपनी सांसद निधि से जारी कर दी है और जल्द ही इस स्टेडियम का निर्माण करा दिया जाएगा, जिससे युवा खिलाड़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।