मेरठ। कलक्ट्रेट स्थित इंग्लिश कार्यालय में तैनात बाबू विपिन कुमार द्वारा बेचे गए अवैध 73 प्लॉट पर मेडा ने बुलडोजर चला दिया गया। ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन और एसीएम चतुर्थ से इसकी शिकायत की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दी। डीएम ने ग्रामीणों को फिर आश्वासन दिया है कि थाना पुलिस द्वारा जांच कराकर बुलडोजर चलवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
रोहटा रोड पर लखवाया गांव से सरधना बाईपास मार्ग स्थित घसौली गांव में अवैध कॉलोनी बनाकर 73 प्लॉट लोगों को बेच दिए गए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीएम के बाबू विपिन कुमार ने उनको रजिस्ट्री की है। इसकी जानकारी पर डीएम ने बाबू को निलंबित कर दिया था। इस पर एसीएम चतुर्थ को विभागीय जांच सौंप दी। पीड़ितों का आरोप है कि समझौता न करने पर कंकरखेड़ा थाने का सिपाही धमकी दे रहा है और पीड़ितों के मुचलके पाबंद करा दिए हैं।
अब प्लॉट पर बुलडोजर चला दिया गया है। इसको लेकर घसौली के ग्रामीण फिर कलक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि जिन प्लॉट की रजिस्ट्री हो चुकी है, उन पर गांव की एक महिला ने बुल्डोजर चलवाया है। उक्त महिला से एक बिल्डर और बाबू विपिन ने जमीन ली थी। जिससे ग्रामीणों ने प्लॉट खरीदे थे। ग्रामीणों ने पहले एसीएम चतुर्थ और फिर एडीएम प्रशासन से इसकी शिकायत की है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने एसपी सिटी से जांच कराने की बात कहीं है।