Saturday, March 1, 2025

मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी ने ‘जेल, वोट, फावड़ा’ सिद्धांत पर आधारित रचनात्मक कार्य अभियान की शुरुआत

मुजफ्फरनगर। संगठन को मजबूत करने और नई ऊर्जा भरने हेतु आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने एक रचनात्मक कार्य अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार से उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों में श्रमदान करेंगे। सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह स्वयं ग़ाज़ियाबाद के कार्यक्रम में शामिल होकर इस पहल का समर्थन करेंगे।

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

यह अभियान प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के “जेल, वोट, फावड़ा” सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें जेल-संघर्ष का प्रतीक, वोट-परिवर्तन का प्रतीक और फावड़ा-रचनात्मकता का प्रतीक है। पार्टी ने इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरनगर ईकाई द्वारा आज सुबह 11:00 बजे कंपनी बाग मुजफ्फरनगर में सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान के अगुवाई में बाग की सफाई और पौधारोपण के माध्यम से शुभारंभ किया।

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने बताया कि आम आदमी पार्टी हमेशा से जनता के हितों के लिए कार्य करती आई है और हम इस अभियान को भी क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित करेंगे जिससे जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।”

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

जिला महासचिव अजय चौधरी ने बताया कि “यह कार्यक्रम हमारे कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इस अभियान से कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगी और साथ ही लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का अवसर मिलेगा। इससे संगठन की मजबूती बढ़ेगी और सामाजिक कार्यों के माध्यम से पार्टी जनता के दिलों में अपनी जगह बना लेगी।”

इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल, केसर अली, जिला कोषाध्यक्ष सुशील अहलावत, बघरा ब्लाक अध्यक्ष अजय बरवाला, बघरा ब्लाक के कर्मठ साथी वाजिद भाई, जिला महासचिव अजय चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय