मोरना। ग्राम प्रधान पुत्र के साथ क्षेत्राधिकारी व दरोगा द्वारा मारपीट व अभद्रता को लेकर क्षेत्र में रोष पनप रहा था। बुधवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए क्षेत्रीय प्रधान व गणमान्य व्यक्तियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव वज़ीराबाद के प्रधान पुत्र व शासकीय अधिवक्ता सहदेव सिंह उर्फ मोनू एडवोकेट के साथ बीते सोमवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी भोपा व सीकरी चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट की गयी। मारपीट की घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। बुधवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पीडि़त प्रधान पुत्र को न्याय दिलाने को लेकर इकट्ठा हुए ग्राम प्रधान व गणमान्य व्यक्तियों ने सहदेव एडवोकेट के साथ अभद्रता करने वाले दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व निलंबन की कार्रवाई की माँग की, अन्यथा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।
मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने उपस्थित व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। एसपी देहात ने भोपा के क्षेत्राधिकारी व दरोगा को छुट्टी पर भेजने व जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
पंचायत की अध्यक्षता बाबा ओमबीर सिंह व संचालन रविन्द्र प्रधान ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित राठी, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ब्लॉक् अध्यक्ष बिट्टू प्रधान, राजेश चेयरमैन, अजय चेयरमैन, अनुज पहलवान, मिन्टू प्रधान, तरुण प्रधान, आबिद प्रधान, शहज़ाद मुखिया, सचिन वामन, शान मोहम्मद, अमित कुमार, संजय राठी, योगेश प्रधान, राजीव राठी, मनोज मांडी, रजनीश शर्मा, परवेज़ आलम, नरेंद्र राठी, मौ. ज़ाहिद, हवा सिंह, अंजुम प्रधान, संजय चौहान, विशाल छुट्टा, दिनेश राठी, आदेश कुमार, ओमपाल, राजीव राठी, नीरज राठी आदि मौजूद रहे।