मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रशासनिक, पुलिस बल व सीएपीएफ आदि के अधिकारी/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त) गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल व सीएपीएफ के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारीगण द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उप्र चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही बताया कि मतदान स्थल/पोलिंग बूथ पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा समस्त पुलिस बल को गरिमा बनाये रखते हुए तथा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नहीं निकालने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने अवगत कराया कि नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ व पर्याप्त संख्या में पीएसी की ड्यूटी लगायी गई है। किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु रिजर्व टीम का गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी। साथ ही जनपदीय मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया गया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि मतदान के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी अधिकारियों के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
अधिकारीगण द्वारा उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन नहीं ले जाएगा तथा मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है, तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये।
मतदान केन्द्र सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे, सभी को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, विशेष परिस्थितियों से निपटने हेतु लगाये जाने वाले मोबाईल पार्टी, क्यूआरटी आदि को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखने को डीएम ने निर्देश दिये।