Friday, November 15, 2024

मुज़फ्फरनगर में प्रेक्षक से विपक्षी नेताओं ने की मुलाकात, निष्पक्ष चुनाव कराने का मिला आश्वासन

मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रेक्षक रणवीर प्रसाद द्वारा सुबह 10 बजे गेस्ट हाउस में विपक्षी दलों के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, सपा के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने मुलाकात कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने की अपील की।

प्रेक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया कि निष्पक्ष स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराया जायेगा। उसके उपरांत प्रेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी मे पोलिंग पार्टी का फाइनल रेंडमाइजेशन किया गया। उसके उपरांत नवीन मंडी स्थल कूकड़ा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को साफ सफाई एवं बिजली आदि से संबंधित निर्देश दिए।

प्रेक्षक द्वारा पुरकाजी, चरथावल नगर निकाय का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त चबूतरा संख्या 2, 4, 5 का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखकर उपस्थित ठेकेदार को उचित ढंग से टेंट एवं प्रकाश की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय