मुज़फ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश में शिवसेना (शिंदे गुट) के सदस्यता अभियान को गति देते हुए जिले के रामपुरी निवासी हेमंत शर्मा को युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर किया गया।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
इस अवसर पर शिवसेना के राज्य महासचिव पंडित संजीव शंकर, मंडल प्रमुख शरद कपूर, और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने सभी नवागंतुकों को पार्टी पटका पहनाकर शिवसेना परिवार में शामिल किया। उन्होंने घोषणा की कि हेमंत शर्मा को जिले की युवा इकाई की कमान सौंपी गई है।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
शिवसेना पदाधिकारियों ने हेमंत शर्मा को एक माह के भीतर जिले की युवा कार्यकारिणी तथा तहसीलों व ब्लॉकों में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी दी है। इस दौरान नेताओं ने विश्वास जताया कि हेमंत शर्मा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
संजीव शंकर, पूनम चौधरी और शरद कपूर ने कहा कि शिवसेना का विस्तार तेजी से पश्चिम उत्तर प्रदेश में हो रहा है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे त्रस्त होकर युवा वर्ग अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़ रहा है।
शिवसेना नेताओं ने कश्मीर में हाल ही में हुए हिंदुओं के सामूहिक हत्याकांड की निंदा करते हुए केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “मोदी का 56 इंची सीना अब सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया है। भाजपा आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।”
नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष हेमंतपश्चिम उत्तर प्रदेश में शिवसेना (शिंदे गुट) के सदस्यता अभियान को गति देते हुए सोमवार को जिले के रामपुरी निवासी शर्मा ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन को जनपद में एक नई पहचान दिलाएंगे और हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर गोसेवक निशु ने भी अपने साथियों सहित शिवसेना की सदस्यता ली। इनके साथ प्रमुख रूप से अंकुर जैन, हेमंत कश्यप, रोहन धीमान, हर्षित धीमान, रोहित धीमान, ललित रोहिल्ला, शैलेंद्र विश्वकर्मा, आशीष मिश्रा, संजीव वर्मा, गौरव शर्मा, अनुकूल जोशी, सनी सिरोही, पारस सिरोही, सागर बालियान, शुभम राजपूत, अक्षय दीवान, अंशु सिंह, राजन पंवार, शुभम सैनी, रोहित त्यागी, दीपक धीमान, अभिषेक शर्मा, निकुंज चौहान, विवान चौधरी, राजेंद्र तायल, उज्ज्वल पंडित, नरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।