मुज़फ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित श्री नारायण पुरम में एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना, जब उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की स्मृति में निर्मित ‘नारायण पुरम गेट’ का भव्य लोकार्पण किया गया। इस आयोजन में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनौर से लोकसभा सांसद चंदन चौहान थे, जो बाबू नारायण सिंह के पौत्र हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, रालोद विधायक राजपाल बालियान, और प्रमुख अमित चौधरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
बाबू नारायण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों और आम जनता की सेवा को समर्पित किया। अब उनके पौत्र चंदन चौहान उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। लोकार्पण समारोह के दौरान चंदन चौहान ने कहा कि मेरे दादा जी ने जो रास्ता दिखाया, वही मेरी राजनीति की दिशा है। उनकी सोच, सादगी और सेवा का भाव ही मेरी प्रेरणा है।”
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस के स्थानान्तरण, ए.दिनेश कुमार बने गृह विभाग के विशेष सचिव
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि बाबू नारायण सिंह सिर्फ एक नेता नहीं, एक आंदोलनकारी थे। आज चंदन चौहान में वही सादगी, ईमानदारी और संघर्षशील नेतृत्व दिखाई देता है।”
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भी कहा कि बाबू नारायण सिंह जैसे नेता बहुत कम होते हैं। उनका सम्मान करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक पीढ़ी के प्रति कर्तव्य है।”
‘नारायण पुरम गेट’ का उद्घाटन केवल एक भौतिक निर्माण नहीं, बल्कि बाबू नारायण सिंह की स्मृतियों और सिद्धांतों को जनमानस में जीवित रखने का प्रयास है। यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि जब कोई नेता सच्चे मन से जनता की सेवा करता है, तो उसकी पहचान दीवारों पर नहीं, लोगों के दिलों में बसती है।
सांसद चंदन चौहान ने जिस दृढ़ता और भावनात्मकता से अपने दादा की राह पर चलने की बात कही, वह राजनीति को एक बार फिर सेवा का माध्यम बनाने का संकल्प है।