मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गजेंद्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में भंगेला चौकी पर तैनात एस.एस.टी टीम व भंगेला चौकी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में भंगेला चौकी के पास एस.एस.टी. टीम के स्टैटिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार तथा भंगेला चौकी पुलिस द्वारा वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 100000 /- रुपये मिले। गाड़ी मे सवार व्यक्ति से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका।
एस.एस.टी. टीम व भंगेला चौकी पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग कर एक कार से आबाद नाम के व्यक्ति से 95,000 बरामद कर सीज किये
एस.एस.टी. टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग थाना मंसूरपुर गेट के सामने हाइवे से 01 गाडी से 75,000 पम्फलेट, एलईडी व घटना में प्रयुक्त गाडी कोे जब्त किया गया। उपरोक्त सामग्री के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 75/2024 धारा 188 भादवि व 127क लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम वर्ष 1951 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 04.04.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा थाना मंसूरपुर गेट के सामनें वाहनो की सघन चौकिंग की जा रही थी। चौकिंग के दौरान सघन तलाशी ली गयी तो 01 गाडी नम्बर जीए 07 एफ 9712 से चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री मिली। चालक प्रवीण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी 157, पंजलासा चौक वार्ड नं0 12, नारायणगढ अम्बाला हरियाणा से पूछताछ की गयी तो उपरोक्त सामग्री का कोई स्पष्ट स्त्रोत नही बता सका और न ही कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। एस.एस.टी. टीम व थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त सामग्री को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।