Saturday, April 20, 2024

मुज़फ्फरनगर में बिजली मीटर के साथ मारपीट, परिजनों ने लगाया आरोप- मांग रहा था घर की महिलाओं का नंबर !

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। शहर के कृष्णापुरी में मीटर रीडर को जमकर पीटा गया, उसकी इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं मीटर रीडर से उसकी बिल निकालने की मशीन और ऑप्टिकल भी छीनकर तोड़ डाले। पीडि़त ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, संजीव ग्रोवर टेरा सोफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी की तरफ से बिजली विभाग में बतौर मीटर रीडर कार्यरत है, जिसका आरोप है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे कृष्णापुरी में रामस्वरूप के घर पर बिजली का बिल निकालने गया था, जहां उसने केवाईसी अपडेट के लिए उनसे मोबाइल नंबर मांगा, तो वह लोग भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पीडि़त की माने तो रामस्वरूप के बेटे आदित्य ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए । बिजली का बिल निकालने की मशीन और प्रोप (ऑप्टिकल) भी तोड़ दिया। साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी।

पीडि़त ने आरोपी आदित्य के खिलाफ नगर कोतवाली में आईपीसी की धारा 186, 232, 427, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ, जैसे ही मुकदमा दर्ज होने की खबर आदित्य और उसके परिवार को लगी, तो वह लोग भी नगर कोतवाली पहुंच गए, जहां उन्होंने मीटर रीडर संजीव ग्रोवर पर छेडख़ानी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मीटर रीडर घर की महिलाओं का मोबाइल नंबर मांग रहा था। आरोप है कि वह बेड टच भी कर रहा था, जिसकी शिकायत महिलाओं ने परिजनों से की थी। इसी बात को लेकर ये विवाद उत्पन्न हुआ था।

इस संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पीडि़त मीटर रीडर की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने दूसरे पक्ष के आरोप के संबंध में बताया कि कल हुई मारपीट के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिसके बाद वो लोग बुधवार को आए और आरोप लगाने लगे, उनके आरोपों की भी जांच की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय