मोरना। दौलतपुर गांव में विद्युत बकाया न देने पर कनेक्शन काटने गये अवर अभियंता व कर्मचारियों के साथ पूर्व प्रधान द्वारा गाली-गलौज व अभद्रता की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। अवर अभियंता ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना के दौरान की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव दौलतपुर में पहुँचे ककरौली विद्युत उपकेन्द्र के अवसर अभियंता मंगतराम के साथ गाली-गलौज व अभद्रता का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। थाने पहुँचे जेई मंगतराम ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह कर्मचारियों के साथ गाँव दौलतपुर में बकाया वाले कनेक्शन को चेक कर रहे थे।
वही उस्मान नामक व्यक्ति पर 84 हजार से अधिक का बकाया निकला। उस्मान ने मौके पर गांव के पूर्व प्रधान को बुला लिया, जिसने आते ही दबंगई दिखाते हुए कनेक्शन को हाथ लगाने व खम्बे पर चढऩे पर जान से मारने की धमकी दी। जे ई मंगतराम ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान पर एक लाख चालीस हजार का विद्युत बकाया है। आरोपी पूर्व में भी कर्मचारियों के साथ चार पाँच बार अभद्रता कर चुका है। आरोपी द्वारा गाली-गलौज कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई गयी। घटना से कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है।
अवर अभियंता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। घटना को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने भारी रोष प्रकट किया है।