मुजफ़्फरनगर। न्यायालय परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब वहां पहुंचे हिन्दू संगठन के लोगो ने घर से फरार प्रेमी युगल को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग प्रशासन से की है, मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुडा होने के कारण तनाव की आशंका व्याप्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेंड़ी से एक युवती को छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी युवक बहका फुसला कर ले गया था, युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी बरामदगी की गुहार भोपा पुलिस से लगाई थी, पुलिस युवती की तलाश मे जुटी हुई थी।
मंगलवार को दोनों युवक युवती मुजफ़्फरनगर न्यायालय मे किसी कार्य से पहुंचे और अपनी शादी को लेकर कागजात बनवाने की जुगत मे थे, युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई ओर युवती के गांव से कुछ व्यक्ति कोर्ट मे आ धमके, जिन्हे देखकर दोनों युवक-युवती फरार होने लगे।
युवक-युवती वहीं कहीं छिप गये और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, पुलिस दोनों को कहीं ले गई, इसी बीच घटना की जानकारी हिन्दू संगठन को भी लग गई, हिन्दू संगठन से जुड़े नरेन्द्र पँवार ने पुलिस से दोनो को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की। आरोपी युवक के साथ बैठी युवती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे युवती स्वयं को बालिग बताते हुए परिजनों से अपनी जान को खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग कर रही है।