मीरापुर। कस्बे के एक अंग्रेजी मीडियम के प्रतिष्ठित स्कूल के प्रधानाचार्य का शराब के ठेके से शराब खरीदते समय एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसकी शिकायत अभिभावको ने स्कूल के डायरेक्टर से की है।
कस्बे के एक अंग्रेजी मीडियम के प्रतिष्ठित स्कूल के प्रधानाचार्य शराब पीने के आदी हैं जब उन्हे कोई कर्मचारी ठेके से शराब खरीदने के लिये नही मिलता है तो वे स्वयं शराब की खरीदारी करने पहुँच जाते हैं। गुरूवार की शाम भी प्रधानाचार्य स्वयं देशी शराब के ठेके पर शराब खरीदने के लिये पहुँच गये। उसी समय कुछ छात्र उधर से गुजर रहे थे जब उन्होने देखा कि हमारे प्रधानाचार्य शराब खरीद रहे हैं तो उन्होने इसकी वीडियो बना ली और वीडियो को वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावको के संज्ञान में यह घटना आयी तो उन्होने स्कूल में पहुँच कर हंगामा किया। हंगामे के बाद अभिभावको ने इसकी शिकायत विद्यालय के डायरेक्टर से की। डायरेक्टर ने अभिभावको को आश्वासन दिया कि शीध्र ही इस मामले की जांच कराकर सत्र समाप्ति के बाद चल रहे नये सत्र में ही ग्रीष्म अवकाश के बाद नये प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी जायेगी।