मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कश्यप एकता क्रांति मिशन के पदाधिकारी व गोगा माडी के ग्रामीण जहाँ पहुंचकर उन्होंने चरथावल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए। अनिकेत के हत्यारे के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की, पीड़ित परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले शेखर पुत्र शिवकुमार पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।
मृतक की माता राजकुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र अनिकेत को शेखर घर से बुलाकर देहरादून ले गया था। जिसके बाद उसका शव बधाई खुर्द में गैस गोदाम के पास मिली। इस संबंध में थाना चरथावल पुलिस को एक शिकायत की गई लेकिन अभी तक शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
कश्यप एकता क्रांति मिशन के जिलाध्यक्ष अंकित कश्यप ने बताया की अनिकेत को पास में रहने वाला शेखर घर से बुलाकर लेगा उसके बाद उसका शव बधाई खुर्द से बरामद हुआ इस संबंध में थाना चरथावल पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन चरथावल पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है पीड़ित परिजनों और कश्यप एकता क्रांति संगठन ने मांग की है कि आरोपी शेखर पर कार्यवाही की जाए या फिर अनिकेत की हत्या का खुलासा किया जाए।