मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंडावली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्धा की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शक के आधार पर बेटे को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बेटे ने ही फावड़े से हमला कर मां की हत्या की। इसके बाद आरोपित ने गांव स्थित मंदिर में जाकर महंत के साथ मारपीट कर मूर्तियां खंडित कर दी।
ढिंडावली निवासी वृद्धा प्रकाशी देवी पत्नी धर्मवीर की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गयी। वृद्धा का शव घर के ही बरामदे में पड़ा मिला। उसके सिर में चोट लगी थी। किसी ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि प्रकाशी घर पर काम कर रही थी। तभी पैर फिसलने से वह गिर गयी। इससे उसका सर वहां लगे खूंटे से जा लगा और उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व हत्या के शक के आधार पर मृतका के पुत्र जोगिंद्र को हिरासत में ले लिया।
वही गांव में स्थित शिव मंदिर के महंत योगी लक्की नाथ ने थाने में बताया कि प्रकाशी की हत्या के बाद आरोपित जोगिंद्र मंदिर में घुस गया और मूर्तियां तोडऩी शुरू कर दी। महंत ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी। परिजनों ने पैर फिसलने से मौत बताई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।