मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन क्षेत्र में स्थित एक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सपा नेता सुमित खेड़ा की बहन की इंस्टाग्राम पर किसी अराजक तत्व ने फेक आई डी बना दी है। बताया जा रहा है कि सपा नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि उनकी बहन सरकूलर रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में संस्कृत की अध्यापिका है। उन्होंने कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही किया है और ना ही उन्होंने कभी फेसबुक पर कोई आईडी बनाई तथा ना ही इंस्टाग्राम पर कोई आईडी बनाई है।
लगभग 2 दिन से उन्हें लोगों द्वारा फ़ोन पर बताया जा रहा है कि उनके नाम से इंस्टाग्राम पर आईं डी बनी है तथा उससे लोगों को ग़लत संदेश भेजे जा रहे है । सपा नेता ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस थाने में भी इसे दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ये काम करने वाले पकड़े जाएँगे।