मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी चीनी मिल की अनियंत्रित बस ने सामने से आ रही ई-रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में पॉलीटेक्निक के छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। ई रिक्शा चालक और उसका बेटा गंभीर घायल है। मृतक छात्र के परिजनों ने हाईवे को जाम कर दिया।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी निवासी संजीव कुमार अपने पिता जय कुमार के साथ शुक्रवार सुबह अपना ई-रिक्शा लेकर मुजफ्फरनगर के लिए चले थे।
रास्ते में गांव गढ़ी देशराज निवासी अमरोहा में पॉलीटेक्निक का छात्र अभिषेक कश्यप और मुरादपुरा निवासी युनूस भी मुजफ्फरनगर आने के लिए सवार हो गए। पीनना गांव में विपरीत दिशा से आ रही तितावी चीनी मिल के स्टाफ की बस ने ई-रिक्शा को रौंद दिया। बस हाईवे पर खड़े ट्रक में टकराकर रुक गई। ग्रामीणों ने बस के नीचे ई-रिक्शा में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।
छात्र अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य तीनों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय युनूस की भी मौत हो गई। बस में सवार कर्मचारियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। उधर, मृतक अभिषेक के परिजनों और ग्रामीणों ने पीनना में जाम लगा दिया। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, एसडीएम सदर परमानंद झा, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने ग्रामीणों को समझाया। मुआवजे का आश्वासन देने पर ग्रामीण मान गए और जाम खोल दिया। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि मिल प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख का मुआवजा देने और एक परिजन को चीनी मिल में नौकरी देने और घायलों का पूरा उपचार कराने का आश्वासन दिया है जिसके बाद जाम खोल दिया गया।