Wednesday, May 14, 2025

सीबीएसई बोर्ड में मुज़फ्फरनगर की बेटियों का जलवा, एसडी की उत्तरा मलिक और यतिका अरोरा रहीं टॉपर

मुज़फ्फरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में जनपद की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है। विशेष रूप से एसडी पब्लिक स्कूल और शारदेन स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन अंकों के साथ जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किए।

मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

एसडी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा यतिका अरोरा ने कक्षा 10वीं में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यतिका ने संस्कृत और आईटी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।

मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व सभासद का बेटा गया जेल

दिल्ली से फोन पर हुई बातचीत में यतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, स्कूल स्टाफ और कोचिंग को दिया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम उनकी निरंतर मेहनत और नियमित पढ़ाई का फल है। यतिका फिलहाल किसी ज़रूरी कार्यवश दिल्ली में हैं।

यूपी में 1000 वर्ग फीट मकान के लिए नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी, योगी सरकार ने किया फैसला

इंटरमीडिएट परीक्षा में एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा उत्तरा मलिक ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया। उत्तरा का कहना है कि “रिज़ल्ट कुछ भी हो, छात्रों को अपने कार्य में निरंतर लगे रहना चाहिए। मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है।” उन्होंने आगे बताया कि वे बीए ऑनर्स करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाने का सपना देखती हैं।

शारदेन स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा आन्या कुमार ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर नगर और विद्यालय का मान बढ़ाया। उन्होंने बताया कि वह रोजाना लगभग आठ घंटे की पढ़ाई करती थीं। उनके पिता स्टॉक ब्रोकर हैं और आन्या का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है।

वहीं, शारदेन स्कूल की 10वीं की छात्रा उर्वी चौधरी ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया।

एसडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सेना ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे विद्यालय का रिजल्ट इस बार बेहद शानदार रहा है। हाईस्कूल में 99.4 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 98.8 प्रतिशत अंक स्कूल के उच्चतम स्कोर रहे हैं। यह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। हम सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं।”

जिले के इन होनहारों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि लगन, अनुशासन और नियमित पढ़ाई से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं। इन बेटियों की सफलता से पूरे जनपद में गर्व और उत्साह का माहौल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय