मीरापुर। थाना क्षेत्र के गांव कैथोडा में खेत पर डोल बांधने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। इस विवाद में दो युवक घायल हो गये। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने मस्जिद शत्रु सम्पत्ति घोषित, हिन्दू संगठन ने बजाये घंटे घड़ियाल
जानकारी के अनुसार ग्राम कैथोडा निवासी मोहसिन के दो पुत्र शौकीन और तहसीन, महमूदपुर के जंगल में स्थित अपने खेत पर डोल बांध रहे थे। इसी दौरान, गांव के नवाब पुत्र छोटा ने आकर डोल बांधने को लेकर बहस की। शौकीन और तहसीन ने विरोध किया तो नवाब ने फोन कर गांव से अपने परिजनों और अन्य लोगों को बुला लिया।
आरोप है कि नवाब, उसके पुत्र, चुन्नू पुत्र गुंगा, चुन्नू के दो पुत्र, साबू पुत्र बाबू, सलीम पुत्र ताइन, सब्बन पुत्र कबरा, अरशद पुत्र कबरा और मोहसिन पुत्र नामालूम व उसका पुत्र मौके पर पहुंचे। इन सभी ने मिलकर शौकीन और तहसीन के साथ गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं।’
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
सूचना मिलते ही मोहसिन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। घायलों को इलाज के लिए जानसठ सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने हमलावरो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।