शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव निरमानी में अज्ञात चोरों ने एक सर्राफ की दुकान से लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
मुज़फ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने मस्जिद शत्रु सम्पत्ति घोषित, हिन्दू संगठन ने बजाये घंटे घड़ियाल
मुजफ्फरनगर की प्रेमपुरी निवासी सर्राफ पुष्पेंद्र वर्मा पिछले करीब 10 वर्षों से गांव निरमानी में सर्राफ की दुकान कर रहा है। बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के ताले खोलकर दुकान में चोरी कर ली। बृहस्पतिवार को सुबह ग्रामीणों ने उसे उसकी दुकान के ताले खुले होने की सूचना दी, जिस पर वह गांव में पहुंचा और देखा कि दुकान में अलमारी में रखें करीब 20 ग्राम सोने व एक किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरों ने चोरी कर लिए।
पीडि़त ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।