Monday, December 16, 2024

मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने जुम्मा पैठ में की तमंचे की नोंक पर जबरन वसूली की कोशिश, दुकानदारों ने जमकर की धुनाई !

खतौली -योगीराज में गुंडाराज के जड़ से खात्मा होने की पोल उस समय खुल गई जब कुछ दबंगों ने कस्बे में भरने वाली साप्ताहिक जुम्मा पैठ के दुकानदारों से जबरन वसूली करने का प्रयास किया। आक्रोशित दुकानदारों ने दबंगों को घेरकर इनकी जमकर धुनाई की।

मुज़फ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने मस्जिद शत्रु सम्पत्ति घोषित, हिन्दू संगठन ने बजाये घंटे घड़ियाल

बताया गया कि पिटाई के दौरान तमंचा लहराये जाने के चलते दुकानदारों को पीछे हटता देख दबंग मौके से फरार हो गए। साप्ताहिक जुम्मा पैठ में हंगामा होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जानकारी ली। अलबत्ता यह बात और रही कि पुलिस ने दुस्साहसिक दबंगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही देर शाम तक नहीं की थी। चर्चा है कि दबंगों द्वारा पैठ के दुकानदारों से जबरन वसूली करने की जुर्रत नेता और पहरेदार की शह पर की गई है।

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को कुछ दबंगों ने जुम्मा पैठ के दुकानदारों को अपना परिचय तहबाजारी के ठेकेदार  होने के रूप में देकर प्रति दुकानदार से दो सौ रुपए देने की डिमांड की थी। बताया गया कि दबाव में आकर कुछ दुकानदार दबंगों की अवैध वसूली का शिकार हो गए थे।

शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अभी जेल में रहेंगे, 9 को होगी सुनवाई

पिछले हफ्ते जीरा मुंह लगने के चलते दबंगों ने शुक्रवार को पैठ भरते ही दुकानदारों को हनक दिखाते हुए अवैध वसूली शुरू कर दी। बताया गया कि शासन स्तर से तहबाजारी व्यवस्था को कब का समाप्त करने का हवाला देकर कुछ दुकानदार अवैध वसूली करने आए दबंगों से भिड़ गए। शुरुआत में दबंगों ने दुकानदारों को दबाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही देर में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए दुकानदारों ने दबंगों को घेरकर इनकी पिटाई शुरू कर दी।

विधायक बनते ही कोर्ट में पेश हुईं मिथलेश पाल, पांच साल पहले जाम लगाने पर दर्ज हुआ था मुकदमा

बताया गया कि पिटाई होने के दौरान ही एक दबंग ने हवा में तमंचा लहराकर खौफ फैला दिया। जिसके चलते कुछ क्षणों के लिए दुकानदारों के पीछे हटते ही दबंग मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पैठ में पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी लेकर दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर आक्रोशित दुकानदारों को शांत किया। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने भी प्रशासन स्तर से साप्ताहिक जुम्मा पैठ के दुकानदारों से किसी प्रकार की वसूली का ठेका छोड़े जाने से इंकार किया है।

टीचर तृप्ति त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, दो सप्ताह में कोर्ट में करना होगा आत्मसमर्पण

उल्लेखनीय है कि नवीन मंडी स्थल की भूमि पर प्रत्येक शुक्रवार को भरने वाली साप्ताहिक जुम्मा पैठ में लगभग एक हज़ार से अधिक दुकानदार भाग लेते हैं। दबंगों ने प्रति दुकानदार दो सौ रूपये के हिसाब से लगभग दो लाख रुपयों की चौथ वसूली का प्लान बनाया था। अब नागरिकों के बीच चर्चा इस बात को लेकर है कि दबंगों ने दो लाख रुपए प्रति हफ्ता की चौथ वसूली का प्लान किसका संरक्षण मिलने पर बनाया था। दूसरी ओर चर्चा है कि अवैध वसूली को जुम्मा पैठ में पहुंचे दबंगों में से कुछ कस्बा जानसठ तथा कुछ कोतवाली क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव के रहने वाले हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय