मुज़फ्फरनगर। एसएसपी ऑफिस पहुंचे थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम योगेंद्र नगर के ग्रामीण जहाँ पहुंचकर उन्होंने पीड़ित अशोक कुमार के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
पीड़ित के अधिवक्ता भूपेंद्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 फरवरी 2025 को पीड़ित अशोक कुमार अपनी साइकिल पर सवार होकर कोल्हू में काम करने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आए एक अनियंत्रित डम्फर ने उन्हें कुचल दिया था। जिससें उनके पैर गंभीर रूप से जख़्मी हो गए थे। एक महीने के उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनके दोनों पैर घुटनों तक काट दिए। जिसकी वजह से अब पीड़ित अशोक कुमार व्हीलचेयर पर आ गया है। अधिवक्ता में बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन मुकदमे में ट्रक की रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज नहीं की और ना ही ट्रक वह ट्रक चालक को ढूंढने का कोई प्रयास कर रही है।
पीड़ित की पत्नी अमरेश ने बताया कि कोल्हू में गन्ने लगाने का काम करते थे। और हमारे बच्चे भी अभी छोटे-छोटे हैं घर में कोई काम करने वाला नहीं है जिसकी वजह से घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है। पीड़ित की पत्नी ने बताया कि उनके इलाज में लाखों रुपए लग गए हैं। और पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है।