मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता अखिल भारतीय प्रधान संगठन समय-समय पर प्रधानों के साथ होने वाले अन्याय और ग्राम प्रधानों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करता रहता है। उसी क्रम में आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने चार बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपते हुए मांग की जिले के प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों किस सहभागिता से नगर पंचायत से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर एक माह में एक बार जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायती वर्ष मनाए जाने का वादा किया गया था। लेकिन प्रशासन शासन के आदेशों की आवाहन ना कर रहा है प्रधान संगठन ने मांग की है की पंचायत में समाधान दिवस मनाया जाए। जिस गांव के लोगों को जिले के आला अधिकारियों के चक्कर ना लगाने पड़े।
इसी के साथ अखिल भारतीय प्रधान संगठन मांगती की ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान तीन बार में किया जाता है उन्होंने मांग की की यह भुगतान एक बार में ही किया जाए और पुरानी भुगतान व्यवस्था तुरंत लागू की जाए। गौशाला के नाम पर ग्राम पंचायत की निधि से कटौती करने का विरोध किया।