नोएडा। दिल्ली एनसीआर में पड़ रही कडाके की ठंड और सर्दी से बचने के लिए ग्रेटर नोएडा की कासना स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने आग का सहारा लिया। इसी बीच चल रही हवा के कारण एक झुग्गी में आग लग गई। जो कई झुग्गियों तक फैल गई। इस घटना में एक युवक की जलने से मौत हो गई है। मामला थाना कासना क्षेत्र के जिम्स अस्पताल के पास बनी झुग्गी बस्ती का है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में स्थित जिम्स अस्पताल के पास झुग्गी बस्ती बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वहां पर कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ लोगों ने आग जलाई थी। इसी बीच आग एक झोपड़ी को पकड़ लिया। देखते-देखते तीन झोंपड़िया में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल पुलिस और थाना कासना पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि एक झोपड़ी में सो रहे मुंशर अली ( 20 वर्ष) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। कासना पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।