Tuesday, June 11, 2024

ऩोएडा में सीपी के हाथों पाठ्य सामग्री व उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

नोएडा। कमिश्ररेट गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन को अपराधों से बचाने व उन्हें शिक्षित व कौशल विकास करने के लिए एचसीएल फाउंडेशन व एनजीओ चेतना द्वारा संयुक्त रूप से नन्हें परिन्दे नामक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को स्कूल बैग, उपहार व मिष्ठान वितरित किए गए। पुलिस कमिश्नर के हाथों पाठ्य सामग्री व उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनमें एक अलग ही चमक दिखाई दे रही थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी से वार्ता कर शिक्षा से वंचित 150 स्ट्रीट बच्चों का एडमिशन कराया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर नन्हे परिंदों व बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उपहार पाकर वे बेहद खुश हुए।

बता दें कि कमिश्ररेट गौतमबुद्ध नगर में झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के मकसद से नन्हे परिंदे नामक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढने के लिये प्रोत्साहित किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय