Saturday, May 18, 2024

सहारनपुर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। जनपद में नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने को लेकर सहारनपुर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

बुधवार को शामली कलक्ट्रेट में नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सहारनपुर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने पहुंचकर नांमाकन कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होने नामांकन कक्षों में भ्रमण कर अध्यक्षों, सदस्यों के सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

सर्वप्रथम थानाभवन निकाय के लिए जिलाधिकारी न्यायालय नामांकन कक्ष में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा निकाय बनत के लिए मतदाता पंजीकरण केंद्र नामांकन कक्ष, निकाय जलालाबाद के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष, निकाय शामली अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम न्यायालय कक्ष में जाकर नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को देखा और मौके पर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होनेे निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया।

 

निरीक्षण के समय आयुक्त द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर अन्य तहसील वार नामांकन कक्ष के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली गई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम रविन्द्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम उद्धव त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर निकाय चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शामली कलक्ट्रेट में नामांकन पत्रों की खरीदारी की गई। नामांकन पत्रों की खरीदारी को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने नांमांकन कक्षों का निरीक्षण किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय