लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे में चल रहा विवाद अब धीरे-धीरे समाप्त होने की तरफ है।
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी में फिर शामिल हुए शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री बना दिया गया है। अब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बराबर की सीट आवंटित कराई जा रही है।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा में सचेतक मनोज पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि शिवपाल यादव को अखिलेश यादव के बराबर की सीट आवंटित की जाएं।
अभी तक इस सीट पर अवधेश प्रसाद बैठते रहे है। उनके लिए अन्य सीट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।