मुजफ्फरनगर। ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसमें छात्राओं को रंगोली, चौक पूरन,अल्पना, एपन,थाल सज्जा,फूलों के गुलदस्ते तथा अन्य सांस्कृतिक व धार्मिक प्रतीक इन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा रंगोली,थाल सज्जा और फूलों से बने गुलदस्ते निर्मित किए गएl छात्राओं ने थाल सज्जा के अंतर्गत प्लास्टिक, स्टील,डिस्पोजल थाल, लेसन, शनील कपड़ा, स्टोन,चावल,आटे के निर्मित शहनाई वादक आदि से सुसज्जित थाल बनाए गएl
इसी प्रकार कुछ छात्राओं ने लकड़ी की प्लाई, स्पर्किल पेपर, स्टोन, शीशा, फैब्रिक कलर, दाल चावल, का उपयोग करते हुए रंगोली बनाईl छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक गुलदस्ते भी निर्मित किए इसके लिए वेलवेट का कपड़ा कलर पेपर फ्लोरोसेंट पेपर, चार्ट पेपर, कार्ड बोर्ड, कीप पेपर,ग्लास पेपर से आकर्षक फूल बनाए और गुलदस्ते तैयार किएl कार्यक्रम की समन्वयक भावना गोयल रही तथा शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दियाl