ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के समाधिपुर गांव में रहने वाले एक युवक ने अपने पिता के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि आरोपी अपने पिता के नाम दर्ज जमीन को अपने नाम करवाना चाह रहा था। इस बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि समाधिपुर गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह के तीन बेटे हैं। राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि बड़ा बेटा धर्मेंद्र गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहा है। पिछले 2 वर्ष से धर्मेंद्र परिवार से अलग है। वह आए दिन जमीन अपने नाम कराने को लेकर घर में झगड़ा करता है।
वह पिता और अपने दो भाइयों के साथ गाली-गलौज करता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राजेंद्र खेतों की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर धर्मेंद्र खेत पर पहुंचा, वहां पर धर्मेंद्र ने तमंचे से पिता राजेंद्र के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। गोली राजेंद्र के कान के पास से गुजर गई।
गोली चलाने के बाद धर्मेंद्र मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।