Wednesday, February 12, 2025

यूपी में शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी न लगाई जाए, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला !

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाने को लेकर निर्देश दिया है कि इनकी चुनाव ड्यूटी न लगाई जाए केवल अंतिम उपाय के रूप में उपयोग में लाई जाए। हाईकोर्ट ने समाज में शिक्षकों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों के उपयोग को सीमित किया है।

कथावाचक के न आने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ही बन गए कथावाचक, खुद व्यासपीठ सम्भाल कर सुनाई श्रीराम कथा

शिक्षा की पवित्रता को बनाए रखने वाले एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शिक्षकों को अंधाधुंध तरीके से चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाना चाहिए। इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिक भूमिका शिक्षा देना है। न्यायालय ने कहा कि शिक्षकों को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में नियुक्त करना “अंतिम उपाय” होना चाहिए।

मुज़फ्फरनगर के एनआरआई लविश चौधरी के शामली एजेंट के आवास पर ईडी ने मारा छापा, आरबीआई ने कंपनी की है ब्लैकलिस्टेड !

यह फैसला जस्टिस अजय भनोट ने झांसी के एक परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह व कई अन्य जनपदों के शिक्षकों की याचिका पर दिया है। प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने याचिका दाखिल कर 16 अगस्त, 2024 के आदेश द्वारा बूथ लेवल अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति को चुनौती दी थी।

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में पूरी हुई जिरह, 24 फ़रवरी को होगी सुनवाई

याची का कहना था कि उनके चुनाव कर्तव्य, जिसमें मतदाता सूची में संशोधन करना शामिल था, यह लगातार चलने वाला काम है और यह शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 का उल्लंघन करता है। अधिवक्ता एस सी त्रिपाठी का कहना था कि शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगाना गलत है। हाईकोर्ट के समक्ष मुद्दा था कि क्या शिक्षकों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बूथ लेवल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जा सकता है ?

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम का सेल्समैन करोड़ों रुपये लेकर हुआ फरार, लुटे-पिटे ग्राहकों ने शो रूम पर किया हंगामा

बीएसए झांसी की तरफ से अधिवक्ता रामानंद पांडेय ने तर्क दिया कि भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों चार अक्टूबर 2022 के तहत शिक्षकों की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाई जा सकती है। कहा गया कि उनकी ड्यूटी शिक्षण कार्य में बाधा नहीं डालेगी।

जस्टिस भनोट ने कहा “शिक्षा किसी राष्ट्र की स्वतंत्रता की रक्षा और आर्थिक समृद्धि का इंजन है। यह केवल कक्षा में दी जाने वाली किताबी शिक्षा नहीं है, बल्कि मानव विकास की एक समग्र प्रक्रिया है।”

69 हजार शिक्षक भर्तीः सुर्प्रीम कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, अभ्यर्थी सत्र के दौरान विधानसभा घेरेंगे

हाईकोर्ट ने इस सम्बंध में निर्णीत कई फैसलों का अपने आदेश में जिक्र किया तथा कहा कि शिक्षकों की चुनाव कार्य में ड्यूटी लगाई जा सकती है, परन्तु यह ड्यूटी अंतिम उपाय के रूप में होनी चाहिए। कोर्ट ने निर्देश दिया कि शिक्षकों को तब तक बीएलओ के रूप में नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों (जैसे पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और क्लर्क) की सभी श्रेणियां समाप्त न हो जाएं। निर्देश दिया गया कि शिक्षकों को तैनात किया जाना है, तो यह केवल छुट्टियों पर या शिक्षण कार्य के बाद होना चाहिए।

सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में उठाया पश्चिमी यूपी में बढ़ रहे कैंसर का मुद्दा, ज़िले के बीजेपी नेताओं पर किये तीखे प्रहार

हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि जिला चुनाव अधिकारियों को तीन महीने के भीतर बीएलओ की सूची की समीक्षा और संशोधन करना चाहिए, यह सुनिश्चित करते हुए कि शिक्षकों को केवल अंतिम उपाय के रूप में नियुक्त किया जाए।

आदेश दिया गया कि जब तक नए आदेश जारी नहीं किए जाते, तब तक वर्तमान में बीएलओ के रूप में नियुक्त शिक्षकों को स्कूल के घंटों के बाहर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय