Wednesday, April 16, 2025

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में पूरी हुई जिरह, 24 फ़रवरी को होगी सुनवाई

सुलतानपुर- लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में एमपी/एमएएल की विशेष न्यायालय में मंगलवार को सुनवाई हुई जिसमें परिवादी विजय मिश्रा से जिरह की कार्रवाई पूरी हो गई है। अब न्यायलय आगामी 24 फ़रवरी को सुनवाई करेगी,इसमें गवाह से जिरह होगी।

मुज़फ्फरनगर के एनआरआई लविश चौधरी के शामली एजेंट के आवास पर ईडी ने मारा छापा, आरबीआई ने कंपनी की है ब्लैकलिस्टेड !

न्यायालयीय सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मान हानि का परिवाद एमपी/एमएएल न्यायालय में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी, इससे मैं

मुज़फ्फरनगर में गर्म गोश्त का धंधा करने वाली महिला ने फैलाया हनी ट्रैपिंग का जाल, प्रॉपर्टी डीलर से लाखों ठगे. दामाद समेत कई हिरासत में !

आहत हुआ हूं। न्यायालय में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। तब फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी।

यूपी में संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आज बंद रहेंगे दफ्तर व सभी स्कूल

इसके बाद राहुल गांधी को न्यायालय ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। दर्जन भर तारीख पड़ने के बाद बीते 26 जुलाई को राहुल न्यायालय में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया, कहा था मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके बाद न्यायालय में वादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश हुए।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में कबाड़ियों से एक रुपए किलो की दर से रंगदारी वसूलने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम का सेल्समैन करोड़ों रुपये लेकर हुआ फरार, लुटे-पिटे ग्राहकों ने शो रूम पर किया हंगामा
इस वर्ष 2 जनवरी को जिरह पूरी नहीं होने पर कोर्ट ने 10 जनवरी व 22 जनवरी की तारीख नियत की थी लेकिन इन दोनों ही तिथियों पर अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई पुनः टल गई थी। 30 जनवरी को तिथि नियत हुई तो राहुल के अधिवक्ता काशी शुक्ला के अस्वस्थ होने के चलते जिरह नहीं हो सकी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय