मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल की टीम ने मंगलवार को दुकान का नक्शा पास करने के एवज में जूनियर इंजीनियर और फोटो स्टेट दुकान मालिक को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपित जेई अमरोहा निवासी है और सदर तहसील अमरोहा में ही कार्यरत है। फोटो स्टेट दुकान मालिक मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है। ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह भदाैरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में पूरी हुई जिरह, 24 फ़रवरी को होगी सुनवाई
भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल में इस्पेक्टर नवल मारवा ने बताया कि अमरोहा मोहल्ला बाजार जाट निवासी इमरान खान ने एंटी करप्शन टीम को दी शिकायत में बताया था कि अमरोहा सदर तहसील में कार्यरत के भानु प्रताप सिंह और गाजियाबाद के थाना कवि नगर के शास्त्री नगर निवासी फोटो स्टेट दुकान संचालक शादाब हुसैन ने दुकान का नक्शा पास करने की एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। रिश्वत न देने पर आपत्ति लगाकर नक्शा पास न करने की धमकी दी गई है।
चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई डुबकी
इस पर ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह भदाैरिया के नेतृत्व में जाल बिछाया और रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया। टीम ने आरोपितों के पास से रंग लगे रुपये भी बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह भदाैरिया ने बताया कि आरोपित और फोटो स्टेट दुकानदार संचालक के खिलाफ थाना कोतवाली अमरोहा में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस मुकदमे की विवेचना निरीक्षक दीपा त्यागी को सौंपा गया है।
मुज़फ्फरनगर के एनआरआई लविश चौधरी के शामली एजेंट के आवास पर ईडी ने मारा छापा, आरबीआई ने कंपनी की है ब्लैकलिस्टेड !
अमरोहा पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने मंगलवार को बताया कि अमरोहा सदर तहसील में तैनात विनियमित क्षेत्र के पटल पर तैनात जूनियर इंजीनियर भानू प्रताप सिंह तथा शादाब को 60 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है।इस को लेकर एंटी करप्शन टीम ने कोतवाली में एक मामला दर्ज कराया है।
यूपी में संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आज बंद रहेंगे दफ्तर व सभी स्कूल
आधिकारिक सूत्रों ने आगे बताया कि अमरोहा के मोहल्ला बाजार जट निवासी इमरान पाशा द्वारा 48 गज के अपने प्लाट पर दुकान निर्माण हेतु नक्शा स्वीकृत कराने के संबंध में सदर तहसील के विनिमय क्षेत्र कार्यालय में छह माह पूर्व आवेदन किया था। आरोप है कि विनिमय क्षेत्र का जेई भानु प्रताप सिंह नक्शा स्वीकृत कराने की एवज में 60 हज़ार रुपये की मांग को लेकर ज़िद पर अड़े हुए था। बगैर 60 हज़ार की रिश्वत दिए नक्शा स्वीकृत होने से तंग आकर कारोबारी इमरान पाशा ने एंटी करप्शन कार्यालय मुरादाबाद में जाकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
मुज़फ्फरनगर में गर्म गोश्त का धंधा करने वाली महिला ने फैलाया हनी ट्रैपिंग का जाल, प्रॉपर्टी डीलर से लाखों ठगे. दामाद समेत कई हिरासत में !
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम आज़ सुबह से अमरोहा तहसील कार्यालय के इर्द-गिर्द जमा हो गई थीं। शिकायतकर्ता इमरान पाशा ने तहसील स्थित विनिमय कार्यालय में पहुंच कर आरोपी जेई को 60 हज़ार रुपये देने की हामी भरी तो जेई ने इमरान को मधुरम बैंक्वेट हॉल के समीप फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले बिचौलिए शादाब के पास रुपये देने के लिए भेजा।
मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम का सेल्समैन करोड़ों रुपये लेकर हुआ फरार, लुटे-पिटे ग्राहकों ने शो रूम पर किया हंगामा
इमरान ने शादाब को उसकी दुकान पर जेई साहब के 60 हज़ार रुपये दिए तो शादाब ने तुरंत जेई भानु प्रताप सिंह को हाथों-हाथ हैंड फ्री फोन काल करके रुपये मिलने की पुष्टि करते फोन बंद कर दिया, भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) द्वारा तत्काल शादाब को पकड़ लिया गया। तहसील में मौजूद एंटी करप्शन की दूसरी टीम द्वारा नगरीय विनिमय क्षेत्र के अवर अभियंता (जेई) भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर दोनों को सदर कोतवाली ले जाया गया जहां उनके ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार जेई भानु प्रताप सिंह गाजियाबाद में कविनगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं जबकि बिचौलिया शादाब अमरोहा का निवासी बताया गया है।