नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर आज मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. ने इमरजेंसी रिस्पॉन्डर किट (ईआरके), संयुक्त कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, भूलेख अनुभाग, नजारत अनुभाग, सीआरए अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में गार्ड फाइल, डाक डिस्पैच रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर तथा पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड रजिस्टर एवं पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप रहें।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
जिला मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालयों के पटलों पर कर्मचारी की नेम प्लेट एवं जॉब चार्ट होना अनिवार्य है। जिन पटलों पर कर्मचारी की नेम प्लेट एवं जॉब चार्ट नहीं है, उसे तत्काल लगाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नजारत अनुभाग एवं कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं एवं साफ-सफाई को बेहतर रखा जाए। कलेक्ट्रेट परिसर में लगे फायर संयंत्र संचालित रहे, इनकी समय-समय पर जांच की जाए एवं कर्मचारियों को भी फायर संयंत्र संचालित करने के संबंध में प्रशिक्षण दी जाए।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अपने-अपने ऑफिस में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सहजता के साथ सुनते हुए उनका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया जाए। संबंधित पटलों के नोडल अधिकारी भी समय-समय पर पटलों का निरीक्षण कर पटल सहायकों को अपना मार्गदर्शन देते रहें।
इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि आज निरीक्षण के द्वारा दौरान आपके द्वारा जो मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से पालन कराया जाएगा। इस दौरान मंडल आयुक्त के साथ अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।