नोएडा। थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने 6 लोगों को नामित करते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहू के परिवार पक्ष के लोगों ने अपने आपराधिक इतिहास को छुपाकर उसके बेटे की शादी अपनी बेटी से करवा दी।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि भारत आनंद निवासी सेक्टर-93 ने थाने में अपनी बहू कोमल डोडा, बहू के परिजन अमित डोडा, आरुषि डोडा, सुमित डोडा, प्रवीण अरोड़ा तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि वह अपने बेटे अभिमन्यू आनंद का विवाह करना चाह रहे थे। एक मैरिज ब्यूरो चलाने वाले प्रवीण अरोड़ा द्वारा चंडीगढ़ से एक रिश्ता बताया गया, तथा लड़की को बेहद सुशील व उसके परिवार को सामाजिक शांतिप्रिय व व्यापारी वर्ग का होना बताया गया। उन्होंने बिचौलिए की बात पर विश्वास कर डोडा परिवार से रिश्ता जोड़ने का निर्णय लिया, तथा लड़की को देखने और उसके परिजनों से मिलने के लिए वे लोग चंडीगढ़ के गए, जहां दोनों पक्षों की मुलाकात हुई।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
प्रवीण अरोड़ा के बताएं अनुसार व्यवहार किया गया। पीड़ित का आरोप है कि लड़की पक्ष ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत अपने बारे में गलत बातें छुपा ली। बायोडाटा आदि में गलत सूचना देकर रिश्ते को आगे बढ़ाया गया। पीड़ित के अनुसार बड़ी चालाकी से सही तथ्य को छुपा कर झूठ को सच के रूप में पेश करते हुए प्रवीण अरोड़ा व डोडा परिवार ने उसके बेटे से अपनी बेटी कोमल डोडा की शादी कर दी। पीड़ित के अनुसार बाद में पता चला की लड़की पक्ष के लोग गैंगस्टर हैं। लड़की का भाई अमित डोडा जेल में बंद है। उसपर और उसके चाचा पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। पीड़ित के अनुसार ये लोग कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं।
पीड़ित के अनुसार शादी के बाद से ही उसके बेटे अभिमन्यु के ससुराल पक्ष के लोग उसे चंडीगढ़ में बसने के लिए मजबूर करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो डोडा परिवार ने उसके तथा उसके परिवार के लोगों के साथ बदसलू की, तथा धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उनकी बहू घर से जेवरात,नकदी आदि लेकर चली गई है । आरोप है कि यह लोग 19 अगस्त 2024 को उसके घर में घुस गए तथा मारपीट कर गाली-गलौज की, तथा हत्या करने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर थाना फेस-दो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।