रामपुर – उत्तर प्रदेश में रामपुर के सैफनी क्षेत्र में बुधवार को रपटा पुल पार करते समय नदी में गिरे साधु को मुस्लिम युवकों ने जान जोखिम में डाल कर बचा लिया।
सूत्रों ने बताया कि तीन साधु बाइक पर सवार होकर बेरुआ का रपटा पुल से चंद्रपुरा खुर्द के लिए जा रहे थे कि तभी पुल पर पानी ज्यादा होने के कारण बाइक फिसल कर गिर गई, जिससे तीनों साधु पुल पर गिर गए और उनमें से एक साधु नदी के पानी के तेज बहाव में बहने लगा। इस पर बाकी साधुओं ने चीख पुकार मचा दी।
चीख पुकार सुन कर पास में मौजूद युवक मोहम्मद आरिफ, सलीम और नावेद ने पानी में छलांग लगा दी। नदी में कूद कर पानी में बह रहे साधु को निकाला। इस घटना को देख कर सब लोग मुस्लिम युवकों की बहादुरी की तारीफ करने लगे। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार इसी रपटा पुल पर कुछ दिन पहले ही बेरुआ गांव निवासी मेहंदी हसन नामक बुजुर्ग भी पानी मे बह गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नही मिला है। युवकों की बहादुरी से एक और बड़ी घटना होने से बच गई।