सहारनपुर। सहारनपुर में एक महिला डॉक्टर व उसके परिजनों ने कुछ लोगो पर अपने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित सीनियर सिटीजन एवं महिला डॉक्टर ने सीएम योगी से मीडिया के सामने इंसाफ की गुहार लगाई।
सहारनपुर के रायवाला प्रताप नगर निवासी डॉ. निधी भारती ने बताया कि उनके पुस्तैनी मकान पर कुछ लोग जबर्दस्ती कब्ज़ा करना चाहते हैं,कुछ लोग उनपर जर्बदस्ती दबाव बनाकर उनको परेशान कर रहे है। डॉ. निधि भारती ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि उमके मकान पर कुछ लोगों की नीयत है जो वहां पर मार्किट बनाना चाहते हैं।
उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भी है,लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान अभी तक नही हुआ है। डॉ. निधि भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई ।