सहारनपुर। सहारनपुर के गांव महेशपुर में छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने देवबंद बड़गांव-नानौता सड़क मार्ग के बीचोबीच खूंटे गाड़कर उनमें पशु बांधते हुए विराेध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम भी लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को खोलते हुए खूंटे उखाड़े, छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने रविवार की शाम गांव महेशपुर बस स्टैंड पर देवबंद-बड़गांव-नानौता सड़क मार्ग के बीचोबीच लोहे के खूंटे गाड़ कर उनमें आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर बांध दिया। इसके बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ देर मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और सड़क पर गाड़े गए खूंटों से बंधे पशुओं को खोलते हुए खूंटों को भी उखड़वाया,
भारतीय किसान मजदूर संघ के प्रिंस राणा ने बताया कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
पुलिस ने पशुओं को तो खुलवा दिया था लेकिन देर शाम तक मौके पर जुटे किसान ग्राम सचिव को बुलाने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि सचिव ने आवारा पशुओं की शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियो को गुमराह करने का काम किया है।
उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा का कहना है कि उन्हें सड़क पर पशुओं को बांधने की सूचना मिली थी जिन्हें खुलवा दिया गया है। दूसरी ओर एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव ने बताया कि पंचायत सचिव के रवैये की जांच कराई जाएगी।