Wednesday, April 2, 2025

सहारनपुर में सीडीओ ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता द्वारा तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस  में जन समस्याओं को सुना गया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है।

अब पॉपकॉर्न पर भी लगेगा जीएसटी, पैट्रोल-डीजल पर राज्य नहीं तैयार, डिलीवरी चार्ज पर टैक्स पर भी होगा विचार

प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय में संवेदनशीलता अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 05, पुलिस विभाग की 09, विद्युत विभाग की 01 एवं अन्य 03 कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 03 मौके पर ही निस्तारित कर दी गयी।

मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने मंदिर में यशवीर महाराज करेंगे 23 को पूजा, मुस्लिम बोले-हम करेंगे स्वागत !

सुमित राजेश महाजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं का समयबद्धता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने में लापरवाही न बरती जाए। वृद्ध एवं दिव्यांगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, तहसीलदार सदर अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय