Friday, April 25, 2025

खतौली एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने संभाला मोर्चा: मंसूरपुर हाईवे से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

 

 

[irp cats=”24”]

 

मुजफ्फरनगर। खतौली की एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मंसूरपुर हाईवे से मंसूरपुर मिल तक के रास्ते पर अभियान चलाया। किसानों की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए एसडीएम खुद सड़कों पर उतरीं और मौके पर अतिक्रमण हटवाया।

मुज़फ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण,35 हजार की रकम हो गई दो लाख रूपये

 

किसानों ने शिकायत की थी कि मंसूरपुर हाईवे से मिल तक जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ अभियान चलाया।

 

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

 

कार्रवाई के दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने स्पष्ट निर्देश दिए कियदि किसी का भी सामान सरकारी जमीन या सड़कों पर अवैध रूप से पाया गया तो उसे तुरंत जब्त करा दिया जाएगा।एसडीएम की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और सार्वजनिक मार्गों को बाधित करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

 

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिल रही थी कि मंसूरपुर मार्ग पर कुछ लोगों के द्वारा अपनी दुकानों से आगे बढ़ा-बढाकर अतिक्रमण करके सामान रख लिया जाता है। जिस कारण रोड की चौड़ाई कम हो जाती है तथा उक्त मार्ग पर अनधिकृत तरीके से ई-रिक्शा व अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है।

 

 

किसान जब अपना गन्ना लेकर मील जाते हैं तो उन्हें वहां जाम की समस्या से जूझना पड़ता है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना दिवस के उपरांत एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी थाना मंसूरपुर पहुँची और पुलिस प्रशासन की टीम को अपने साथ लेकर स्वयं मंसूरपुर मार्ग पर उतर गई उन्होंने पैदल घूम कर स्वयं वहां पर दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखे हुए सामान को हटवाया और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग मानक के अनुसार अपनी दुकान के अंदर ही समान रखेंगे यदि किसी भी दुकानदार का सामान पुलिस प्रशासन को बाहर सड़क पर रखा हुआ मिलता है तो मैं उस सामान को थाने में जब्त करा दूंगी एसडीएम खतौली ने अवैध अतिक्रमण करने वालो को सख्त रवैये में कहा कि हम लोगों का कर्तव्य है कि हमे यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि हमारे किसी भी कृत्य से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए आप लोगों को शर्म आनी चाहिए कि आप लोगों के द्वारा किये गए अतिक्रमण की वजह से जाम लग जाता है जिस कारण लोगों को कठिनाई होती है एसडीएम ने अनाधिकृत तरीके से खड़े हुए कुछ वाहनों के चालान भी कटवाए।

 

 

 

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि 3 दिन के भीतर अपना-अपना सामान स्वयं दुकान के भीतर कर लें अन्यथा तीन दिन बाद में स्वयं पुन: निरीक्षण करूंगी यदि मुझे किसी दुकानदार का सामान फिर सड़क पर अतिक्रमण करते हुए रखा मिला तो सामान को जब्त करा दूंगी। एसडीएम ने यह भी दुकानदारों से कहा कि आप लोग अपनी दुकान नाले के पीछे बनाएंगे नाले पर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण नहीं करेगा यदि किसी का नाले पर अतिक्रमण है तो वह स्वयं तोड़ ले अन्यथा में जे.सी.बी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण तुड़वा दूंगी।

 

 

 

 

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी का रौद्र रूप देखकर हड़कप मच गया और सभी दुकानदार अपना-अपना सामान उठाकर अंदर समेटने लगे एसडीएम ने थाना अध्यक्ष मंसूरपुर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन यहां पर देखें यदि किसी का सामान सड़क पर मिले तो उसको जब्त करके थाने में रख लीजिए और यह भी सुनिश्चित कीजिए कि कोई भी अवैध अतिक्रमण सड़क पर न करे तथा सड़कों के दोनों तरफ वाहन भी खड़ा करके अतिक्रमण/जाम ना लगे यदि कोई वाहन ऐसा मिले जिसके कारण जाम की समस्या हो रही हो उस पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसको थाने में खड़ा करा दीजिए। किसी भी स्थिति में किसी भी राहगीर को किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

 

 

 

बताया कि उनको शिकायत मिली थी किसान जब अपना गन्ना मील में लेकर जाते हैं तो सड़क के दोनों तरफ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिस कारण सड़क कम चौड़ी हो जाती है। इस शिकायत का संज्ञान लेकर आज कार्रवाई की गई है और सभी को चेतावनी दी गई है यदि कोई भी सड़क पर अवैध अतिक्रमण करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय