Tuesday, May 20, 2025

सहारनपुर में जिला बदर अपराधी के घर नोटिस चस्पा कर लाउडस्पीकर से कराई गई मुनादी

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार तेवतिया,उपनिरीक्षक शाहनवाज अहमद एवं राशिद अली खान ने अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एव॔ राजस्व के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए गुंडा एक्ट 3/4 में 6 माह के लिए जिला बदर अभियुक्त इसरार उर्फ भूरा पुत्र जरीफ निवासी ग्राम ऊग्राहु के घर पहुंचकर पहले तो उसके घर नोटिस चस्पा किया,उसके बाद लाउडस्पीकर से मुनादी करते हुए सभी को सख्त हिदायत दी गई,कि जिलाबदर अभियुक्त इसरार को पनाह देने वालों को भी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस चस्पा करते ही थाना गागलहेडी पुलिस टीम ने अभियुक्त इसरार को तत्काल उत्तराखंड की सीमा में छोड़ दिया। उधर थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना ने अभियुक्त इसरार उर्फ भूरा को सख्त हिदायत दी है,कि वह छह माह से पहले सहारनपुर की सीमा में नजर आया तो उसके विरूद्ध संगीन धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय