सहारनपुर। सहारनपुर में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई फिर उसके बाद देखते ही देखते गोली चल गई। इस घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना नकुड क्षेत्र अंतर्गत के तिगरी रामगढ़ में पैसे के लेन-देन को लेकर फायरिंग हुई। एक पक्ष के आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक विकास पुत्र सुभाष को गोली लगी, युवक पंकज पुत्र कंवरपाल व सौरभ पुत्र नरेंद्र मारपीट में घायल हुए।
गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलाहल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।