मेरठ। सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला धर्मपुरी में काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने वृद्धा से सोने की चेन लूट ली। इस घटना के दौरान बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।
मोहल्ला धर्मपुरी निवासी करीब 60 वर्षीय नीलम घर के नजदीक हो रहे सुंदर कांड पाठ से लौट रही थी। वह एक तंग गली से होते हुए घर जा रही थी। वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि काली पल्सर पर हेलमेट लगाए दो बदमाश भी उसी समय गली से गुजर रहे हैं।
वह वृद्धा के गले में सोने की चेन पड़ी देख बाइक मोड़कर वापस लौटते हैं। गली के अंतिम छोर पर चेन लूटकर फरार हो जाते हैं। इस दौरान गली में कोई ओर दिखाई नहीं देता है। हेलमेट पहने होने की वजह से बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।