नोएडा। महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके घर लौटे एक शख्स की कार के चारों टायर अज्ञात बदमाशों ने नोएडा में चोरी कर ईंट-पत्थरों पर खड़ी कर गए। इसके अलावा चोरों ने अलग-अलग जगहों से दो मोटर साइकिल और एक ऑटो रिक्शा चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-20 में रहने वाले राजकुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह महाकुंभ से स्नान करके अपने परिवार सहित प्रयागराज से नोएडा लौटे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने घर के बाहर परिवार के सभी लोगों को उतारा तथा अपनी कार सेक्टर-20 के गेट नंबर-7 के बाहर पेड़ के नीचे खड़ी कर दी। पीड़ित के अनुसार जब वह सुबह अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार के चारों टायर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ईंटों पर खड़ा कर दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अभिषेक नागर पुत्र सत्यवीर सिंह नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम बादौली सेक्टर-154 में रहता है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आस मोहम्मद पुत्र साबू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कठैहरा रोड कस्बा दादरी में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशांत शर्मा पुत्र सिपाही लाल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विजयनगर गाजियाबाद के रहने वाला हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपना ऑटो रिक्शा लेकर लाल कुआं से सेक्टर-63 पहुंचा। पीड़ित के अनुसार हाईवे पर वह ऑटो रिक्शा खड़ा करके सवारी बैठाने के लिए आवाज लगा रहा था। इस दौरान वह कुछ दूर तक सवारी को आवाज लगाने चला गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसका ऑटो रिक्शा चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।