मेरठ। मेरठ में सरधना क्षेत्र के गांव रसूलपुर मढ़ी में किसान के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किसान वेदपाल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कमरे में रखी दो सेफ के अंदर से 15 लाख रुपये के जेवरात और नकदी उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वेदपाल का बड़ा बेटा अमित सीआईएसएफ में राजस्थान और छोटा बेटा संजीव आर्मी में पंजाब में अपने परिवारों के साथ रहता है। वेदपाल अपनी पत्नी बाला देवी के साथ खेती करते हैं। वह मेरठ में शादी समारोह में गए थे। उनकी पत्नी बाला देवी घर पर ताला लगाकर बीमार भतीजी को लेकर रोहटा अस्पताल गई थी।
वेदपाल ने पुलिस को बताया कि इसी बीच घर में घुसे चोरों ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर कमरों में अलमारी से आभूषण, कपड़े और 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि पुलिस घटना की जांच रही है। आसपास के लोगों से भी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।