मेरठ। सरधना में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर देर रात गांव मानपुर के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार से कूदकर किसी तरह से जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा खतौली निवासी रविंद्र पुत्र गिरवर कार से मुरादनगर की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह चौधरी चरण सिंह कांवंड पटरी मार्ग पर गांव मानपुरी के सामने पहुंचा तो कार में अचानक आग लग गई। जब तक वह कुछ समझ पाताए आग पूरी तरह फैल गई। चालक ने कार से कूदकर जान बचाई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर रोड के दोनों ने साइड जाम लग गया। आग बुझाने के बाद रास्ते से कार को हटाकर यातायात को सुचारू कराया।