गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसानों के गन्ना भुगतान के सम्बंध में शुगर मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने शुगर मिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले पेराई सत्र यानि दीपावली से पहले गन्ना किसानों को शत—प्रतिशत भुगतान किया जाना चाहिए।
उन्होंने मिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर वेट और घटतौली पर भी कड़ाई से नजर रखी जाए। डीएम ने मिल अधिकारियों से कहा कि किसानों द्वारा लाए जाने वाले गन्ने की ढुलाई पूरे नियमानुसार ही कराई जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि गन्ना क्रय केन्द्र पर किसी भी हालत में घटतौली नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर कानून कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, मोदीनगर शुगर मिल की तरफ से डीडी कौशिक जीएम(पीआर), सुरेश शर्मा डीजीएम, एए खान एजीएम, कुलदीप सिंह मैनेजर, विवेक कुमार, एलडी शर्मा और केपी सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।