Wednesday, February 26, 2025

गाजियाबाद में ओवर वेट और घटतौली पर सख्त हुई प्रशासन: गन्ना किसानों के शत-प्रतिशत भुगतान के निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसानों के गन्ना भुगतान के सम्बंध में शुगर मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने शुगर मिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले पेराई सत्र यानि दीपावली से पहले गन्ना किसानों को शत—प्रतिशत भुगतान किया जाना चाहिए।

 

बुलंदशहर में दलित की बारात में घुड़चढ़ी पर हमला, दूल्हे व बारातियों को पीटा, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आज

 

उन्होंने मिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर वेट और घटतौली पर भी कड़ाई से नजर रखी जाए। डीएम ने मिल अधिकारियों से कहा कि किसानों द्वारा लाए जाने वाले गन्ने की ढुलाई पूरे नियमानुसार ही कराई जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि गन्ना क्रय केन्द्र पर किसी भी हालत में घटतौली नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर कानून कार्यवाही की जायेगी।

 

 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

 

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, मोदीनगर शुगर मिल की तरफ से डीडी कौशिक जीएम(पीआर), सुरेश शर्मा डीजीएम, एए खान एजीएम, कुलदीप सिंह मैनेजर, विवेक कुमार, एलडी शर्मा और केपी सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय