सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात के हबीबगढ़ मौहल्ला निवासी डा.मुबारिक पुत्र शमीम अहमद ने अपनी खुद की मौत की साजिश रचने के लिए अपने ही पडोसी सोनू पुत्र नन्हा उम्र 32 वर्ष को 22 दिसम्बर की रात पहले शराब पिलाई और फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर यमुनानहर की पटरी पर ले गया और गाड़ी में पैट्रोल छिड़कर आग लगा दी। पुलिस ने लोमहर्षक घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी डा.मुबारिक को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 23 दिसम्बर को जब्बार अली पुत्र मौ.युसुफ निवासी ग्राम बिजोपुरा ने पुलिस को बताया था कि गांव में नहर के पटरी के पास एक कार जली हुई हालत में खड़ी है, जिसमें एक जले हुए व्यक्ति का शव पड़ा है। एसपी सिटी मांगलिक ने बताया कि इसी बीच 26 दिसम्बर को गुलजार पुत्र कल्लू निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भांजा सोनू 22 दिसम्बर से लापता है। एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि डा.मुबारिक पुत्र शमीम अहमद लापता सोनू की चांदी की चेन पहने हुए है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कम समय में अमीर बनना चाहता था।
मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद
अपनी इसी मंशा को पूरा करने के लिए उसने एक कार खरीदी और वह तभी से इस प्रयास में लगा था कि वह कार समेत खुद को जलाकर मृत दिखा दे जिससे उसकी पत्नी उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा राशि हासिल कर ले और बैंक द्वारा लिया गया 10 लाख रूपये का व्यक्तिगत कर्ज भी माफ हो जाए। उसने बीमा बजाज एलाइंस कम्पनी से 10 लाख रूपये का व्यक्तिगत कर्ज लिया और अपने पडोसी मसूद उर्फ लीलू से 9 लाख रूपये सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर ले लिए। उसने एक महीने पहले एक पुरानी कार खरीदी।
मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद
22 दिसम्बर को उसने अपने ही पडोसी सोनू को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले लिया और नहर की पटरी पर शराब के नशे में धुत कर उसे गाडी समेत जलाकर मार दिया। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी के पास से मृतक सोनू की चांदी की चेन एवं अन्य कागजात आदि बरामद किए है।